Hindi

Puneet Ray Lecture Series

by department of Hindi

आदर्श महाविद्यालय राजधनवार द्वारा स्व. पुनीत राय की स्मृति में “पुनीत राय व्याख्यान माला” का शुभारम्भ दिनांक 23 फ़रवरी 2022 को प्राचार्य डॉ० विमल कु० मिश्र की अध्यक्षता में की गई |  जिसकी दूसरी कड़ी में हिंदी विभाग ने इसका सफल आयोजन कराया | इस व्याख्यान माला में विशिष्ट अतिथि को आमंत्रित किया गया,जिन्होंने सारगर्भित वक्तव्य से सभी को अनुगृहित किया | यह महाविद्यालय के लिए गौरव का क्षण था |

 

विभागों द्वारा दिए गए व्याख्यान माला के पूर्ण विवरण का सारांश

हिंदी विभाग

दिनांक-04-03-2022

 विषय :- “फणीश्वर नाथ रेणु : व्यक्तित्व और कृतित्व तथा उनकी प्रासंगिकता

 मुख्य वक्ता : –डॉ० विजय कुमार सन्देश

सेवानिवृत्त अध्यक्ष, हिंदी विभाग, VBU हजारीबाग

मुख्य अतिथि सन्देश सर ने रेणु जी के व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि फणीश्वर नाथ रेणु जी का जीवन हजारीबाग झारखण्ड की माटी से जुड़ा हुआ था | गाँव की धरती से जुडकर अपने कृत्य से वे इतिहास में अमर हो गए | हजारीबाग से उनका लगाव और हिंदी में उनके योगदानों के लिए हमेशा याद किया जायेगा | इसमें स्नातकोत्तर एवं स्नातक के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे |

 

प्रस्तुत व्याख्यान माला की विवरणी को अग्रेतर कार्यवाही के लिए प्रस्तुत किया जाता है